Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भारतीय टीम के वो 5 खतरनाक बल्लेबाज जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में ही लगाया तेज अर्धशतक:

 




हाल ही में संपन्न हुई भारत बनाम इंग्लैंड की टेस्ट श्रृंखला में सरफराज खान ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक लगाया और एक बड़ा रिकॉर्ड कायम किया. इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि भारत की तरफ से डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप  भारतीय बल्लेबाज कौन कौन से है ?

1. युवराज ऑफ पटियाला

बात इतिहास की करें तो सन 1934 में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ युवराज ऑफ पटियाला ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एक टेस्ट मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 42 गेंदों में अर्धशतक ठोक डाला था युवराज का वह एकमात्र टेस्ट मैच था जसमें उन्होंने 84 रनों की शानदार पारी खेली जो आज भी इतिहास के सुनहरी पन्नों में दर्ज है उनका ये रिकॉर्ड आज भी कायम है और इसे आज तक कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया आज 90 सालों के बाद भी युवराज ऑफ पटियाला डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज है.

2. हार्दिक पांड्या

इस सूची में दूसरा नाम आता है भारतीय टीम के वर्तमान के स्टार ऑलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का जिन्होंने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच में मात्र 48 गेंद में अर्धशतक पूरा किया था उन्होंने इसे शानदार शतक में तब्दील करके अपने पदार्पण को और बेहतर भी बना दिया।

3. सरफराज खान

इस लिस्ट में तीसरा नंबर आता है भारतीय टीम के नए नवेले विकेटकीपर बल्लेबाज़ सरफराज खान का जिनको भारतीय टीम की जर्सी पहनने के लिए एक लंबा संघर्ष करना पड़ा परन्तु जब इस खिलाडी को भारत की तरफ से खेलने का मौका मिला तो इस खिलाडी ने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में 48 गेंद में शानदार अर्धशतक लगाकर हार्दिक पांड्या के रिकॉर्ड की बराबरी कर सभी को हैरान कर दिया और अपने आप को साबित करते हुए बता दिया कि वो कोई साधारण बल्लेबाज़ नहीं है

4.  शिखर धवन 

इस सूची में अगला नाम भारतीय टीम के एक और स्टार बल्लेबाज़ शिखर धवन उर्फ़ गब्बर का भी है जिन्होंने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में यादगार टेस्ट डेब्यू किया और अविश्वसनीय 187 रन बनाए। महज 50 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करने वाले धवन की पारी ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई, जिससे उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

5. पृथ्वी शॉ 

इस लिस्ट में अगला नाम पृथ्वी शॉ का आता है जिन्होंने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सनसनीखेज डेब्यू करते हुए 56 गेंदों में 134 रनों की शानदार पारी खेली और भारत की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ